सिद्धार्थनगर (जनमत) ;- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत आज सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी राजीव रंजन ने की। जिलाधिकारी ने इस मौके पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण के लिए पूरे जिले में भ्रमण करने वाली मोबाइल यूनिटों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिलाधिकारी राजीव रंजन ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण अभियान में विशेष संचारी रोग को लेकर गांव गांव में जाकर हर व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में विशेष संचारी रोग पूर्वांचल के इन पिछड़े जिलों के लिए अभिशाप था।
सरकार की कोशिशों से इस रोग पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफलता मिली है। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जुलाई से 30 जुलाई तक इस अभियान के तहत दस्तक का कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जाएग जिसमें आशा घर घर जाकर विशेष संचारी रोग के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी और इस बीमारी के लक्षण मिलने पर उन्हें क्या करना है इससे अवगत कराएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान पूरे 1 महीने तक चलेगा जिसमें इससे संबंधित कई विभागों की भागीदारी रहेगी।
REPORT- DHARMVEER GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…