लखनऊ(जनमत): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है| जानकारी के मुताबिक विवि के गेट नम्बर तीन से तेज रफ्तार अवैध ट्रक परिसर के अंदर घुस गया|
(प्रोफेसर विक्टर बाबू “रजिस्ट्रार बीबीएयू”)
इस दौरान छात्र सड़क पर टहल रहे थे वहीँ अचानक ट्रक परिसर में आने से छात्रों में अफरा तफरी मच गयी| जिसेक बाद सभी ने सड़क से भागकर अपनी जान बचाई है। वहीं विश्विद्यालय के छात्रों ने बताया कि पुलिस अवैध ट्रक अंदर दौढ़ाते हुए परिसर के अंदर ले आई जब हमने इसका विरोध किया तो पुलिस दबंगई पर उतर आयी और इस दौरान पुलिस ने हमें धमकाया और कहा कि यहां के प्रशासन हम है ज्यादा बोलोगे तो जेल में डाल दिया जाएगा|
(अलोक कुमार सिंह छात्र “बीबीएयू” )
जिसके बाद छात्रों ने इस प्रकरण से विश्वविद्यालय के प्रशासन को अवगत कराया| वहीँ घटना का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उक्त ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया और इस मामले में आशियाना थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई हैं।
(रोहित सिंह छात्र “बीबीएयू” )
वहीँ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है|