वृद्धा महिला को मृतक दिखाकर रोक दी गुजारा “पेंशन”…

UP Special News

कौशाम्बी  (जनमत) :- यूपी के कौशाम्बी जिले से समाज कल्याण अधिकारी का आजबगजब कारनामा सामने आया है। यहां अधिकारियों ने एक वृद्धा महिला को मृतक दिखा कर उसकी पेंशन रोक दी, इस पेंशन से उसकी और दिव्यंग बेटे की जीविका चलती थी। वृद्ध महिला पिछले ढाई सालो से अपने को जीवित दिखाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।मंझनपुर तहसील के काटी पर गांव की रहने वाली 70 वर्षीय राज कुमारी देवी के पति की मौत के बाद मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटा भी दिव्यंग है। आगे चलकर ये मुसीबत और बढ़ गयी,जब अधिकारियों ने राज कुमारी देवी को कागज़ों में मृत दिखा कर वृद्धा पेंशन रोक दिया। पेंशन से राज कुमारी देवी और उसके दिव्यंग बेटे का किसी तरह से जीवन यापन हो रहा था। अब खुद को ज़िंदा साबित करने के लिए पिछले ढाई सालो से विकास भवन के चक्कर लगा रही है। गर्मी हो या सर्दी दिव्यंग बेटे के साथ उसकी ट्राई साइकिल पर राज कुमारी देवी अधिकारियों के पास पहुच जाती है। लेकिन अधिकारी है कि उनका दिल नही पसीज रहा है।

बुजुर्ग महिला का कहना है कि सुबह से ही जिले के आलाधिकारियों के कार्यालय पहुंचने के बाद भी कोई भी सुनने वाला नहीं है। पेंशन बंद होने के बाद से एक एक पैसे के लिए हमारा परिवार तरस रहा है। लेकिन कोई भी अधिकारी सुध नहीं ले रहा है।वही उसके दिव्यांग बेटे राम बहादुर का कहना है कि मेरी मां को वृद्धा पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्च चल रहा था। करीब ढाई साल से मेरी मां को समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा कागज़ों में मृत दिखा दिया गया। जिसके बाद से मैं अपनी मां को ट्राई साइकिल पे बैठा कर 30 किलोमीटर दूर से लेकर अपनी मां को अधिकारियों के पास आता हूं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

REPORT- RAHUL BHATT..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…