शराब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जिया

शराब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जिया

UP Special News

कुशीनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जनपद ग्रीन जोन में है लॉक डाउन के तीसरे चरण कुछ छूट मिली है साथ ही सरकार का फरमान की शराब की दुकान टाइम से खुलेंगी ऐसे में शराब पीने वालों ने  दुकान पर भीड़ इकट्ठा कर करली जिस के चलते जमकर शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। लोग शराब की दुकानों पर इस प्रकार पहुचे की पता नही दुबारा खुलेगा की नही ।

पीने वालों ने एक शीशी नही बल्कि 10 -10 बोतले शराब की खरीदी । कुछ शराब की दुकानों पर पुलिस होने के कारण कुछ नियमो का पालन हुआ लेकिन कुछ जगहो पर नियमो को ताख पर रख दिया गया। शराब की जितनी दुकाने है वहां न ही लोगो ने मास्क का प्रयोग किया न ही दुकानदार ने सेनेटाइजर का प्रयोग कराया।

इस  लॉक डाउन में शोशल डिस्टेंसिंग के उलंघन को लेकर जब आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दुकानदारो को निर्देश दिया गया है कि वे मास्क स्वयं लगाकर शराब बेचे और सेनेटाइज कराये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे अगर ऐसे किसी दुकानदार के द्वारा नही किया गया तो उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी।

Posted By:-Pradeep Yadav