देश-विदेश(जनमत) :- कुदरत का कहर एक परिवार पर ऐसा बरपा की जिस घर में थोड़ी देर पहले लड़की की शादी की खुशी में मंगल गीत गएँ जा रहे थे वहीँ मातम में बदल गएँ. चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के बिलारी मिठिया गांव में राजाराम की पुत्री की शादी थी, वहीँ शादी में बारात दरवाजे पर पहुँची ही थी की इसी दौरान बैंडबाजे के साथ डीजे के साथ वाहन भी आया था। गेट छोटा होने की वजह से वाहन अंदर नहीं जा पा रहा था। इस बीच राजाराम के पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति गेट को पकड़कर ऊपर की तरफ उठाने का प्रयास किया तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन के तार गेट से छु गया और बृजेश अचेत हो गया जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया । परिवार के लोग आनन- फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गएँ जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।य
वहीँ दर्दनाक हादसे ने माहौल को गमगीन बना दिया।दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी की सभी रस्म पूरी कराईं। लड़की के भाई के शव को अस्पताल से घर लाया गया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।इस गमगीन माहौल में ……कोई बिजली विभाग तो कोई भगवान को कोष रहा था। हालाँकि ख़ुशी का माहौल गम में तब्दील हो चूका था.