शार्ट सर्किट से जलकर दो दुकाने हुई ख़ाक

शार्ट सर्किट से जलकर दो दुकाने हुई ख़ाक

UP Special News

फतेहपुर (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर से है | जहाँ फतेहपुर जिले के बाकरगंज में शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व जूते चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई | काफी देर तक लोगों ने उस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आग काफी बढ़ गई और आग दूसरी मंजिल तक पहुँच गई जिसके बाद लोगों में हड़कम्प मच गया आनन फानन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई|

 जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे  और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया | वहीं छत पर पहुँची आग पर लेडर के माध्यम से काबू पाया गया स्थानीय लोग तथा बाकरगंज पुलिस ने भी फायर ब्रिगेड की टीम का सहयोग किया | जिसके बाद आग को बुझा लिया गया घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है वही आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है | 

उमेश गौतम (अग्निशमन अधिकारी,फ़तेहपुर) ने बताया इलेक्ट्रिक की दुकान व बगल की दुकान में जूते चप्पल का सामान था और आज 8:00 बजे के लगभग लाइट आई है उसी के साथ शार्ट सर्किट हुआ और लोगों ने ध्यान नहीं दिया आग को बढ़ने का समय मिल गया जब हम आये थे भीषण रूप में आग थी ओर मोटर फाइटर व पूरी यूनिट ने आग को बुझाया है |

  ऊपर मंजिल में जो आग चली गई थी उसे लेडर लगा के बुझाया है ओर स्थनीय लोगो ने व बाकरगंज चौकी की पुलिस ने पूरा सहयोग किया है | आग पूर्ण रूप से बुझ चुकी है कोई जनहानि नही है केवल धन हानि है | उसका आंकलन किया जाएगा आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट है अन्य कोई कारण होगा तो उसकी जाँच की जाएगी | 

Reported By :- Bheem Sankar

Published By :- Vishal Mishra