लखनऊ:- शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने यूएनओ को पत्र भेजकर सऊदी अरब स्थित जन्नतुल बकी की कस्टडी दिलाने की मांग की है। उनका दावा है कि पूरी दुनिया के शिया समुदाय ने इस संबंध में उनको यूएनओ को पत्र भेजने के लिये अधिकृत किया है। उन्होने यूएनओं में अपील दाखिल कर कहा कि सऊदी अरब में हजरत मोहम्मद साहब की बेटी और शियों के इमामों के रोजे की 1925 में सऊदी अरब की तत्कालीन सरकार ने ध्वस्त करवा दिया था।
यह भी पढ़े –धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्यौहार…
इसका शिया समुदाय विरोध करता रहा है। मक्का स्थित जन्नतुल बकी का वह भाग जहां कब्रें है। उसका 4 गुना हर्जाना देने के लिये शियां समुदाय तैयार है साथ ही उन्होने कहा कि अफगानिस्तान में गौतम बुद्ध की मूर्तियों को दोबारा बनाने की तरह यूएनओ जन्नतुल बकी की कस्टडी बकी की कस्टडी व पहले जैसा रोजना बनाने की अनुमति दिलाये।