संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जिला टास्क फ़ोर्स बैठक “आयोजित”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  यूपी के राजधानी  लखनऊ में  1 से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संचारी अभियान को सफल बनाने को लेकर सुनियोजित प्लान बनाएँ | आबादी से जुड़े खेतों में किसी भी तरह से पानी न इकट्ठा होने देने के क्रम में किसानों को बताएँ कि खेतों में ऐसी फसल बोयें जिसमें कम से कम पानी का इस्तेमाल हो | शहरी क्षेत्रों में खाली प्लाट में कहीं भी पानी इकट्ठा न हो | उन्होने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहन का विद्यालय आने के निर्देश दिए | इसके साथ ही सप्ताह में एक बार बच्चों से श्रम दान कराया जाए जिसके माध्यम से उन्हें साफसफाई के महत्व के बारे में बताया जाये | उन्होंने जनता से अपील की कि इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया बीमारी के संक्रमण की आशंका होते हुए लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें | घरों और उसके आस-पास मच्छरजनित परिस्थितियां न पनपने दें |

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की बारिश शुरू होने के समय कौन कौन से संचारी रोगों के फैलने की संभावना होती है और बारिश के बाद कौन कौन से संचारी रोगों के फैलने की संभावना रहती है और इसके लिए क्या क्या बचाव करने है, इसके लिए पूरी एडवाइजरी बना कर आमजनमनस के लिए जारी की जाए। साथ ही साथ इसका वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार होर्डिंग, पैम्फलेट और बैनर के माध्यम से कराते हुए आमजनमनस को जागरूक किया जाए। साथ ही समस्त सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित किया जाए।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…