सक्षम महिला आयाम ने मनाया अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस

UP Special News

औरैया/जनमत। आज मॉ आर के देवी महाविद्यालय में किशोरी बालिकाओं के साथ मनाया गया अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक जयगोपाल पाण्डेय, सक्षम राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी और प्रधानाध्यापिका कल्पना द्विवेदी ने मां सरस्वती, भारत माता, और सक्षम के ब्रांड एम्बेसडर महान संत सूरदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सक्षम सुमन चतुर्वेदी ने बालिकाओं को बताता कि आज अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि महिलाएं माहवारी पर खुलकर चर्चा करें। सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि वैसे तो लाल रंग खतरे को दर्शाता है परंतु महिलाओ के लिए लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक है जैसे महिलाओ को सुहाग का जोड़ा लाल, मांग का सिंदूर लाल, चूड़ी लाल, पैरो का माहवर लाल, इसी तरह माहवारी का रंग लाल होता है और माहवारी ही महिला को संपूर्ण मातृत्व का सुख प्रदान करती है। इसलिए हमारा स्लोगन है ​कि जब लाल नही होंगे तो लाल कहा से होंगे। कालेज की प्रधानाध्यापिका कल्पना द्विवेदी ने बताया कि बालिकाओं को अपने घरों में और बाहर माहवारी पर चर्चा करनी चाहिए। माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करे। कार्यक्रम में कालेज की अध्यापिका रुचि एवं रिचा ने प्रतिभाग किया। बालिकाओं में शिखा रोशनी, यास्मीन, प्रभा, चित्रा, मुस्कान व नैना सहित 52 बालिकाओं ने माहवारी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

REPORTED BY – ARUN KUMAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR