हरदोई (जनमत):- हरदोई के सण्डीला क्षेत्र में औधोगिक क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन अवध गुट के कार्यकर्ताओं ने मिलावटी दूध का कारोबार पकड़ा।यहां एक दूध डेरी में मिलावटी दूध बनाने का कारोबार चल रहा था।डेरी में मिला मिल्क पाउडर,रिफाइंड सहित मिलावटी दूध बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ।दूध को खाद्य सुरक्षा विभाग ने नष्ट कराया है जिसकी कीमत 8 लाख से अधिक है।
संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग सहित पुलिस को जानकारी दी कि अभिषेक डेयरी में मिलावटी दूध का कारोबार चल रहा है।किसान यूनियन के डेरी में पहुंचने के बाद डेरी के कर्मी फरार हो गए।सूचना पाकर मौके पर कताई मिल चौकी प्रभारी के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी पहुंची।बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अभिषेक डेरी में छापा मारकर कार्रवाई की गई।परिसर में पांच ड्रम में 1000 लीटर सोरबिटोल दो ड्रम में 400 लीटर दूध बनाने हेतु अपमिश्रक के रूप में रिफाइंड ,पांच बोरी 100 किलोग्राम मिल्क पाउडर मौके पर बरामद हुआ तथा 17000 लीटर मिलावटी दूध भी बरामद हुआ जिसे खाद्य कारोबार करता की उपस्थिति में एवं उसकी सहमत से मौके पर 17000 लीटर दूध नष्ट कराया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रु 8 लाख 50।विभाग ने दो सैंपल मिश्रित दूध के ,एक सैंपल सरविटल का ,एक सैंपल रिफाइंड तेल का व एक सैंपल मिल्क पाउडर का संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा।कहाकि जाच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।इस कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध गंगवार रामकिशोर ,खुशीराम ,अजीत सिंह, व सुभाष मौर्य एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।इससे पहले भी यह कई नामों से दूध का काला कारोबार कर चुका है और इसका मालिक जेल भी जा चुका है।हजारों बोरी कैमिकल आदि बरामद हुआ था।
यह पुराना और शातिर नकली दूध का कारोबारी है अभिषेक दूध डेयरी वाला।इससे पहले एफएसडीए की असिस्टेंट कमिश्नर शशि पांडेय ने एक बार टीम के साथ छापा मारा था और नकली दूध से भरे टैंकर को बरामद कर अन्य कैमिकल सीज कराया था।मिलावटी नकली दूध के कारोबार के मामले में डेयरी मालिक नवीन मिश्रा पर वारंट जारी किया गया था और जेल गया था।इसके कई गोदामों से केमिकल और मिल्क पाउडर बरामद हुआ था।इसने अलग अलग नामों से डेयरियों का संचालन किया था जिसमे बड़े पैमाने पर नकली दूध बनाकर बाजारों में बेचता था।इसने गैंग बनाकर नकली दूध का करोड़ों का व्यापार किया और करीब 80 लाख रुपये का इसके ऊपर पहले भी जुर्माना लगाया जा चुका है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey