लखनऊ (जनमत) :- महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, और नागरिकता अधिनियम के साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सहित कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धरना दिया. वहीँ इस दौरान सपाईयों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार है। आमजन सुरक्षित महसूस करें, इसे लेकर राजधानी मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
इसी के साथ ही कांग्रेस विधायकों ने भी विधान भवन के बाहर प्रदर्शन कर CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किया । विधान भवन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना देने के बाद कांग्रेस विधायकों ने जुलूस भी निकाला. सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से कई संगठन शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासन अपनी तैयारी में है। दरअसल, विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने की साजिश हो रही है, जिसको लेकर प्रशासन चिंतित है।
Posted By :- Ankush Pal