हरदोई(जनमत):- हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के कस्बे में दो समुदाय के बीच हुए पथराव के मामले में नामजद 10 आरोपियों में सपा नेता और पूर्व चेयरमैन रिजवान खान के साथ सभी 10 लोगों पर पुलिस ने आपराधिक गैंग बनाकर विवाद करने के मामले में गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
पाली कस्बे में 10 अगस्त को तिरंगा यात्रा के कुछ देर बाद देर शाम दो समुदाय के बीच विवाद हुआ था इसमें एक विशेष समुदाय की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई थी और असलाह भी लहराए गए थे।मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पूर्व चेयरमैन रिजवान खां, सपा नेता रहमत अली मोनू समेत 10 पर मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व चेयरमैन और सपा नेता समेत 10 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसमें नगर के मोहल्ला इमाम चौक निवासी शाहनवाज उर्फ मुन्ना को गैंग लीडर बनाया गया है। इसके अलावा आरिफ खान, जुबैर खान, समसाद अली, मारूफ खान, रिसालत अली, शान वारिश, सैनियाज को गैंग का सदस्य बताया गया है।एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गैंग बनाकर विवाद करने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।