लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपना 63वां जन्मदिन बना रहीं हैं. वहीँ इस अवसर पर लखनऊ के माल एवेन्यू रोड स्थित बसपा कार्यालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुए मायावती ने बताया कि मेरी बसपा व सपा कार्यकर्ताओं से यही अपील है कि वह आपसी गिले-शिकवे दूर कर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और मुझे जीत का तोहफा दें।मेरा जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। मैंने अपना जीवन दलित और गरीब कल्याण के लिए समर्पित कर दिया है।
यह भी पढ़े-
वहीँ बताया की लोकसभा चुनाव के लिए
जब से सपा-बसपा गठबंधन का एलान हुआ है भाजपा और अन्य विरोधी दलों की नींद उड़ी हुई
है। आमचुनाव में यूपी से ही तय होगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी और कौन
प्रधानमंत्री बनेगा?
मायावती ने इस मौके पर कांग्रेस पर
भी निशाना साधा और कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा किया था
वहां से अब शिकायतें आने लगी हैं। एक बार देश के सारे किसानों का पूरा कर्जमाफ
किया जाना चाहिए और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्घता
से लागू किया जाना चाहिए तभी किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान निकलेगा ।