कुशीनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के बीजेपी के हाटा विधायक पवन केडिया के भाई व प्रतिनिधि के ऊपर सभासद के साथ गाली गलोज और धमकी का आइडियो वायरल का मामला सामने आया है जहा नगर पालिका परिषद् हाटा में सभासद को आवास के मामले में रिशवत लेने के लिए धमकाते सुनाई दे रहे है और इस धमकी को लेकर सभासद ने नगर पालिका के गेट पर विधायक द्रारा माफ़ी मागे जाने और उन पर क़ानूनी कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठ गए लेकिन धरने पर बैठे सभासदों के प्रतिनिधित्व को लेकर सपा के पूर्व मंत्री सहित पदाधिकारीयो ने जमकर राजनीती करते दिखाई दिए
यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं…
पूरा मामला कुशीनगर जनपद के हाटा नगर पालिका परिषद् का है वार्ड नंबर 10 सभासद अर्जुन कुशवाहा सहित कई सभासद ने विधायक प्रतिनिधि अमर के ऑडियो पर आरोप लगाया है की बिधायक हाटा के बडे भाई हमे प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पात्रो से रिश्वत लेने के लिए भादी भादी गलिय और धमकी दे रहे है नगर पालिका परिषद के गेट पर धरने पर बैठ गए और माग करने लगे की हमें फोन पर गाली और दमकी दिया जारहा है धरने के समय कुछ लोग कार्यालय के अन्दर जाकर बात रख रहे थे की अधिशासी अधिकारी के सूचना पर पुलीस व उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार पहोच कर हल्का बल का इस्तमाल करा कर धरने को समाप्त करा दिया लेकिन अपनी माग को लेकर सभासद उग्र हो गए उग्र सभासदों को पुलिस ले अपने हिरासत में लेलिया और उनके ऊपर ततकाल मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.