सरकारी शिक्षक का इमारत में चिनाई करते हुए हुआ “वीडियो वायरल”

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से है | जहाँ अलीगढ़ में सरकारी शिक्षक क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाता हुआ छोड़कर चिनाई मिस्त्री बन गया। सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से चिनाई मिस्त्री बने शिक्षक का ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक मजदूर के साथ मिलकर मजदूरों पर खर्च होने वाली सरकारी धनराशि को बचाते हुए सरकारी भवन पर चल रहे नए निर्माण की चिनाई करता हुआ दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ में एक शिक्षक का प्राथमिक विद्यालय में अजब गजब हैरान करने वाला कारनामा सामने आया हैं। जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्राथमिक विद्यालय में अरबों रुपया खर्च कर स्कूल की नई इमारत तैयार कराने के लिए निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की तरफ से मजदूर लगाकर स्कूल की नई इमारत निर्माण को दी जा रही सरकारी धनराशि पर शिक्षक कुंडली मारकर बैठ गया ओर सरकारी पैसे पर शिक्षक कब्जा कर शिक्षक से चिनाई मिस्त्री बन गया।

जिसके बाद शिक्षक से चिनाई मिस्त्री बना शिक्षक बच्चों को क्लास रूम में छोड़कर प्राथमिक विद्यालय की सरकारी इमारत पर मजदूर के साथ मिलकर चिनाई करने पहुँच गया। जहाँ मजदूर के साथ मिलकर स्कूल के नए भवन के निर्माण पर शिक्षक को चिनाई करते हुए देख ग्रामीणों ने शिक्षक द्वारा की जा रही चिनाई का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बच्चों को क्लास रूम में छोड़कर चुनाई कर रहे शिक्षक के कुछ-कुछ सेकेंड के कई वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सरकारी भवन पर शिक्षक द्वारा स्कूल के नए भवन निर्माण पर की जा रही चिनाई का वीडियो थाना चंडौस क्षेत्र के गाँव जला कसेरु के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

Reported By :-  Ajay Kumar

Published By :-  vishal Mishra