लखनऊ (जनमत) :- शिक्षा मित्रों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. वहीँ बताया जा रहा है की शिक्षा मित्र मानदेय न बढाए जाने से बेहद नाराज़ हैं. वहीँ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही शिक्षा मित्र एसोसिएशन की अध्यक्ष ने बताया की सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र लगभग दस महीनो से इको गार्डन में अनिश्चित कालीन धरने पर है लेकिन अभी तक न तो सरकार का कोई अधिकारी ही मिलने आया और न ही सरकार शिक्षा मित्रों की मांगों को पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम ही उठा रही है.
यह भी पढ़े- स्कूटी बनी “आग का गोला”….
इसलिए शिक्षा मित्र सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गएँ. जिससे की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी आवाज़ पहुचाई जा सकें. इसी के साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी की अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नही की गयी तो आने वाले लोकसभा चुनाव में शिक्षा मित्र सरकार का विरोध करेंगे और अपनी ताक़त दिखाएंगे.