गाजीपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जिलाधिकारी मुख्यालय के सामने ही विभाग के द्वारा किया गया विकास विभाग को ही आईना दिखा रहा है. आपको बता दे कि जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने सड़क के बीचो बीच पाइप फटने से गड्ढ हो गया जिसमे अब तक करीबन दर्जनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार सरकारी संस्थाओं ने इस गड्ढे को बंद करने की जहमत नहीं उठायी। वहीँ जब सरकारी संस्थाओं ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया तब कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने खर्चे पर इस गड्ढे को बंद करने का फैसला किया और इसे बंद कराया, जिससे इसकी वजह से कोई दुर्घटना न हो सके।
वहीँ इस बाबत समाजसेवी विवेक सिंह ने बताया कि सरकारी संस्थाएं अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ चुकी हैं यही वजह है कि अब सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऐसे सभी कामो के लिए आगे आना पड़ेगा जो जनता के हित में हैं.हमें अपनी जिम्मेदारी समझने की ज़रुरत है.
Posted By : – Ankush Pal