सरदार सेना ने दलितों और पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

UP Special News

चित्रकूट/जनमत 21 सितम्बर 2024। सरदार सेना ने दलितों और पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जिला मुख्यालय कर्वी में प्रदर्शन किया है और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर न्याय की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतर का प्रदर्शन किया है। सरदार सेना ने ललितपुर के इंदल पटेल कांड और चित्रकूट प्रभास महासंघ के धर्मेंद्र भास्कर और पूर्व प्रधान नत्थू कुशवाहा पर सामंतवादी लोगो द्वारा किये गए हमलों को लेकर विरोध दर्ज कराया है और सुरक्षा की मांग की गई है। सरदार सेना ने उत्तर प्रदेश में दलितों और पिछडो पर सामन्तो द्वारा अत्याचार करने का आरोप लगाया है।

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR