सराफा व्यापारी से तंमचा सटा कर लाखों के सोने चांदी की लूट, व्यापारी ने एक बदमाश को पकड़ा, दो फरार

UP Special News

कौशांबी/जनमत/ 21 नवम्बर 2024। जिले में एक सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस दौरान सर्राफा व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही नाराज ग्रामीणों ने चौकी का घेराव किया।

बतादें कि घटना मोहब्बपुर पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास की है। जहाँ जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार मौर्या उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर सर्राफा की दुकान खोल रखे है। रोज की तरह बुधवार को देर शाम वीरेंद्र कुमार मौर्य अपनी पत्नी के साथ सर्राफा की दुकान बंद कर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण लेकर घर जा रहे थे।

….जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे सोने चांदी के आभूषण भरे बैग छिनने लगे। इस दौरान बदमाशों और व्यापारी के बीच झड़प भी हुई। व्यापारी का आरोप है कि बदमाशों ने अवैध तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया, हालांकि इस दौरान व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। वही दो अन्य बदमाश व्यापारी का सोने और चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक उसे बैग में 500 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी के आभूषण जो करीब 40 लाख रुपए के थे।

व्यापारी के साथ लाखो के आभूषण लूट की घटना की सूचना मिलते ही उदहिन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और व्यापारी द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर चौकी ले आए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण चौकी का घेराव कर हंगामा करने लगे और पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों के हंगामा करने की सूचना मिलते ही एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सीओ और थाने की फोर्स के साथ चौकी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। वहीं पुलिस पकड़े गये बदमाश से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

सीओ कौशांबी अभिषेक कुमार के मुताबिक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसके बैग में 4 किलो चांदी और 20 ग्राम सोना था। इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

REPORTED BY – RAHUL BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR