प्रतापगढ़/जनमत 17 अक्टूबर 2024। भारत सरकार की संसद में महत्वपूर्ण संसदीय कमेटी वित्त मंत्रालय की स्थायी समिति में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी को दोबारा लगातार अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के लम्बे संसदीय ज्ञान तथा वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें राज्यसभा की सर्वाधिक शक्तिशाली इथिक्स कमेटी का भी मेम्बर बनाया गया है। राज्यसभा में सांसदों के नैतिक आचरण की निगरानी के साथ सदस्यों के नैतिक व अन्य कदाचार के सन्दर्भ में जांच करने वाली इथिक्स कमेटी का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा प्रमोद तिवारी को सदस्य नामित करना प्रतापगढ़ के लिए एक और बड़ी सियासी उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के संसदीय अनुभव को देखते हुए उनका सियासी कद और भी बढ़ा है। यह कमेटी सांसदों से जुड़े नैतिक आचरण के साथ केन्द्र एवं राज्यों के प्रशासनिक ढ़ांचे में भी आचार समिति के रूप में जांच का विशेषाधिकार रखती है। संसद सचिवालय द्वारा जारी परिपत्र में प्रमोद तिवारी को पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदम्बरम के साथ संसद की वित्त मंत्रालय की अहम स्थायी समिति का दोबारा सदस्य नामित होने की अधिसूचना जारी की गयी है। वहीं राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तरफ से जारी संसदीय अधिसूचना में वरिष्ठ सांसद प्रमोद तिवारी को इथिक्स कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। यूपी विधानसभा में नौ बार के लगातार विधायक और दूसरी बार राज्यसभा सांसद के कार्यकाल में प्रमोद तिवारी के संसदीय अनुभव को देखते हुए उन्हें इथिक्स कमेटी में जगह मिली है। इन दोनों महत्वपूर्ण समितियों में प्रमोद तिवारी को अहम जिम्मेदारी से बेल्हा का सियासी कद एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर चमका है। संसद की इन स्थायी समितियों में उपनेता प्रमोद तिवारी के चयन की जानकारी बुधवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की वित्त मंत्रालय जैसी महत्वपूर्ण कमेटी के सदस्य के साथ संसद के उच्च सदन राज्यसभा में इथिक्स कमेटी में महत्वपूर्ण प्रतिनिधायन की जानकारी कार्यकर्ताओं व प्रशंसकों को हुई तो वह खुशी से चहक उठे।
REPORTED BY – VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR