एटा (जनमत ) :- जनपद एटा में बीजेपी के तेजतर्रार और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश में हुए घटनाक्रम पर सनसनी बयान देते हुए कहा कि मस्जिद ए आतंकवादियों की अड्डे हैं। उन्होंने कहा कि मदरसे और मस्जिद में शिक्षा का स्थान है लेकिन मस्जिद से निकलकर कोई पत्थर फेंके गा और कानपुर जैसी घटना होगी प्रयागराज जैसी घटना हो गई तो ऐसा क्या पढ़ाया जाता है मस्जिद में क्या सिखाया जाता है इसलिए मैं सरकार से अपील करता हूं जिस मस्जिद से पत्थरबाज निकलते हैं वहां के मौलवी का आजीवन कारावास और मस्जिद पर सदा सदा के लिए ताला ऐसा किसी मदरसे में हो ऐसा किसी मस्जिद में हो तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
और मैंने जो कहा था कि मदरसे आतंकी का अड्डा है और निकला था पश्चिम बंगाल में दस हजार लोगों को मारने का बम वहां बरामद हुए थे। साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने इसे आगे बोलते हुए कहा कि इन दंगों के लिए जिम्मेदार वह लोग हैं जो फतवा की राजनीति करते हैं चाहे बरेली के लोग हो चाहे देवबंदी के लोगों हों यह देश बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा मदरसे से नहीं चलेगा फतवा से नहीं चलेगामस्जिदों से नहीं चलेगा।
नूपुर शर्मा के बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं शुरू से ही अलगाववादी ताकत है इस देश पर हावी रही हैं इस देश का बंटवारा क्या नूपुर शर्मा के बयान के कारण हुआ यह सांप्रदायिक दंगे होते थे क्या वह नूपुर शर्मा के बयान के कारण होते थे मुजफ्फरनगर में दंगा हो रहा था एक कबीना मंत्री कह रहे थे कि दंगा होने दो क्या बहनों को शर्मा के बयान के कारण हो रहा था कश्मीर में पांच लाख कश्मीरी पंडितों को 1 मिनट में निकाल दिया गया क्या वह नूपुर शर्मा के बयान के कारण निकाल दिया क्या जो नूपुर शर्मा पर उदयपुर वाला आरोप लग रहा है 26 11 स्कूटर का नंबर बाइक का नंबर क्या नूपुर शर्मा के बयान के कारण लिया गया था यह मानसिकता थी तालिबानी यह गंदी मानसिकता थी जिसने देश के टुकड़े कराएं जिसने देश का विभाजन कराया जैसे देश में शांति प्यारी नहीं है और दुर्भाग्य से इसमें कुछ राजनीतिक दल के नेता भी सनलिप्त हैं वह लोग जो तुष्टीकरण की राजनीति करते थे।
इस प्रकार की राजनीति में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि क्या हिंदू क्या मुस्लिम क्या सिख क्या ईसाई क्या अगड़ा क्या पिछड़ा सब मोदी के दीवाने मोदी मोदी मोदी चिल्ला रहे हैं ऐसे में बोखला गए तालिबानी लोग अलगाववादी लोग और वह राजनीतिक लोग जो इस देश में सत्ता के शीर्ष पर बैठे थे आज हिंदुस्तान की जनता ने मोदी के कारण उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा जो लोग उत्तर प्रदेश में सपना देख रहे थे सरकार बनाने के उन की जनता ने जमानत जप्त करा दी उपचुनाव में आजमगढ़ भी चला गया रामपुर भी चला गया ऐसे लोगों के पास मोदी जी का सामना करने के लिए कोई शस्त्र नहीं है। उपद्रव कराने के अलावा दंगों कराने के अलावा दंगों की राजनीति करते रहे हैं आज क्या हिंदू क्या मुसलमान सब मोदी जी के साथ खड़ा हुआ है तो अमरावती या उदयपुर या अन्य किसी दंगे को नूपुर शर्मा के बयान से छोड़ना मुझे लगता है यह स्थिति पर मिट्टी डालने जैसा है।
सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा नूपुर शर्मा के बयानों पर टिप्पणी को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का बहुत सम्मान करता हूं पर नूपुर शर्मा वाले मामले पर मैं सुप्रीम कोर्ट से रत्ती भर भी सहमत नहीं हूं क्या मुजफ्फरनगर के दंगे नूपुर शर्मा के बयान के कारण हुए थे 1 मिनट में कश्मीर से पांच लाख कश्मीरी पंडित कश्मीर से निकाल दिया गया क्या बेनीपुर शर्मा के बयान के कारण हुआ था। कितने पतले जिस देश में हुए कितने दंगे इस देश में हुए क्या नूपुर शर्मा के बयान के कारण हुआ पहलवानी पूछ के जो लोग हैं अलगाववादी सोचकर जो लोग हैं जिन्होंने अंग्रेजों से सीखा फूट डालो राजनीति करो तो राष्ट्र में जो सौहार्द है और चारों तरफ जो मोदी मोदी मोदी मोदी हो रहा है और विदेश में भी जहां वह जाते हैं वहां मोदी मोदी हो रहा है यह हिंदुस्तान में विपक्ष की राजनीति करने वाले जो अब तक देश में सत्ता की राजनीति कर रहे थे उन राजनेताओं को भी रास नहीं आ रहा है तो वह दूध में नींबू डालने का काम कर रहे हैं।
साक्षी महाराज ने उदयपुर की घटना और अमरावती की घटना के वीडियो बनाने पर बयान दिया कि तालिबानी सोच है इनके धर्म ग्रंथों में लिखा है कि जहां भी काफिर मिले उनकी गर्दन तराश दो तो यह गर्दन तराशने वाली तालिबानी सोच है उदयपुर में आप ने खंजर मार कर के गर्दन तरास दी।काम खत्म हो गया तो फिर हाथ क्यों काटा अपने शरीर पर 26 प्रहार क्यों किए उसके बाद आपने वीडियो क्यों बनाया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और मोदी का भी गला उसी खंजर से तराशना चाहते हैं और योगी का भी और साक्षी महाराज का भी। वह सारे देश में दहशत फैलाने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है तालिबानी सोच है और इसके पीछे कौन कौन है वह बेनकाब होना चाहिए।
Reported By – Nand Kumar
Published By – Vishal Mishra