कन्नौज(जनमत):- कन्नौज में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी बीजेपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर दिया है। वही आज सांसद सुब्रत पाठक ने छिबरामऊ के सौरिख नगर पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन किया। सौरिख में सांसद सुब्रत पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 2004 से 2014 तक देश ने कमजोर नेतृत्व का दंश झेला है इसी समय रिमोट कंट्रोल की सरकार को चलते देश की जनता ने बखूबी देखा है । गांधी परिवार के चक्कर में देश के बेशकीमती दस वर्ष बर्बाद हो गए थे उन्होंने बताया कि 2014 के मध्य में मोदी सरकार ने कमान संभालते हुए देश में शांति, समृद्धि और विकास के लिए काम किया जिसका परिणाम है|
आज देश का प्रत्येक वर्ग सरकार की योजनाओं से खुशहाल है । मोदी सरकार ने 53 बिंदुओ पर देश के विकास के लिए खाका खींचा था। इसमें सभी वर्गो को समायोजित किया साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाई गई। सांसद ने कहा कोरोना कल में पूरे देश को टीकाकरण कराकर संतृप्त किया गया जबकि पूर्व में किसी भी जान लेवा बीमारी के टीकाकरण के लिए वर्षो इंतजार करना पड़ता था। मोदी सरकार के 9 वर्षो में देश को बेहतरीन योजनाएं मिली जिसको समय से पूर्ण कर रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के गरीब लाभार्थी के 100 चलता था उसके पास आते आते महज 20 रुपए बचता था अब 100 रुपए चलता है तो गरीब के पास पूरा पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि 1121 लाख मीट्रिक टन गेंहू का निशुल्क वितरण किया साथ सेना के लिए दिल खोलकर मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू की जिसमे 3.5 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य के बारे सरकार बेहद गंभीर है सभी जीवन रक्षक दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के लिए 11.4 करोड़ किसान सम्मान राशि प्राप्त कर रहे है।महिला सशक्तिकरण के लिए कानूनों को सख्त किया गया है इसी के साथ महिलाओं की भागेदारी को बढ़ाने का काम सरकार कर रही है। मोदी सरकार के ऐसे 53 कार्य है जिसमे सभी वर्गो को ध्यान रखते हुए समाहित किया गया है|
Reported By:- Ashwini Pathak
Posted By:- Amitabh Chaubey