सीएमओ के आदेश पर गाँव में पहुँची मलेरिया स्वास्थ्य विभाग की टीम

UP Special News

संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल जिले में लगातार संचारी रोग नियंत्रण अभियान डीएम के आदेशित चलाए जा रहे हैं | लेकिन फिर भी उन्हें अभियानों को ग्राम प्रधानों द्वारा पलीता लगाने का काम किया जा रहा है |  जिस पर ग्रामीणों ने शिकायत की वहीं सीएमओ के आदेश पर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची |

 

जनपद संभल के विकास खंड बनिया खेड़ा के अंतर्गत आने वाले गाँव अकरौली में बीते समय में ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के खिलाफ एंटी लारवा की दवा का छिड़काव न कराने को लेकर के मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी | जिस पर गाँव में आज सीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची टीम के द्वारा शिकायतकर्ता के आधार पर शिकायतकर्ता की जानकारी ली गई |

प्राप्त जानकारी में गाँव के ही महेंद्र गौतम शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत करना बताया गया वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहुँची टीम ने शिकायतकर्ता के क्षेत्र में एंटी लारवा से बचाव हेतु दवा का छिड़काव कराते हुए दिए गए | शिकायत का निस्तारण किया ग्राम पंचायत प्रधान को शिकायत के मामले से अवगत कराया गया तथा गाँव में पूर्ण रूप से प्रत्येक क्षेत्र में डेंगू मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव हेतु दवा उपलब्ध कराई गई |

जिला चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर ग्राम प्रधान सलीम खान को छिड़काव हेतु सख्त निर्देश दिए टीम में आए राजकुमार सीनियर एलटी ने जानकारी में बताया कि शिकायत के आधार पर निस्तारण करा दिया गया है | वहीं , दोबारा इस तरह की शिकायत ना मिलने को लेकर ग्राम प्रधान को चेतावनी दी गई है |

Reported By :-  Ramvresh

Published By :- Vishal Mishra