लखनऊ (जनमत) :- आगामी लोकसभा चुनाव में जहाँ भाजपा अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिसके चलते हुए चुनावी जमीन सजाने में जुटी भाजपा प्रदेश ने प्रदेश की आबादी में शामिल 65 प्रतिशत से अधिक युवाओं को साधने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के युवाओं को मोदी सरकार के कामकाज और उपलब्धियां गिनाएंगे और भविष्य में देश के विकास के एजेंडे पर युवाओं के मन की बात जानेंगे।
कहीं न कहीं यह एक तरह से पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की दूसरी झलक के रूप में ही होगा. वहीँ इसका मुख्य उद्देश्य मोदी और भाजपा की ओर से शुरू किए गए भारत के मन की बात अभियान से युवाओं के मन की बात जानना और उनकी अपेक्षाओं को भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनाना है। वहीँ बताया जा रहा है की शुक्रवार को लखनऊ स्थित रामप्रसाद विस्मिल प्रेक्षागृह से मुख्यमंत्री योगी ‘योगी के साथ – युवाओं के मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए दो लाख से अधिक युवाओं के समक्ष अपनी बात रखेंगे.