लखनऊ(जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर प्रदेशवासियों बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। इसी के साथ ही सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि प्राप्त होगी। आज के दिन वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन भी करते है। सर्वविदित है कि अच्छे स्वास्थ्य के माध्यम से ही सुख एवं समृद्धि पायी जा सकती है। इसलिए धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर अर्थ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने का भी संकल्प लिया जाना चाहिए।
आपको बता दे की मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा ज़ारी सन्देश में सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को धनतेरस के अवसर पर बधाइयाँ दी। वहीँ इस बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन भी किया जाता है जो सुख और सम्रद्धि का प्रतीक है।