गोरखपुर/जनमत/06 दिसम्बर 2024। मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में नीलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी की उपस्थिति में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक विकास भवन के मनरेगा सभाकक्ष में आयोजित की गई।
जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज 2 के अंतर्गत जनपद के समस्त 1273 ग्राम पंचायतों में आरआरसी पूर्ण कराते हुए 30 दिसंबर तक संचालित कराने के निर्देश दिए गए।
जनपद के परिषदीय विद्यालयों के जिस विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय नही हैं वहां निर्माण कराने हेतु निर्देश दिया गया।
जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 23 अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाना था जिसमें 10 पूर्ण हो गया है शेष 13 को पूर्ण कराने हेतु 5 जनवरी तक निर्देश दिया गया।
जनपद के 1273 ग्राम पंचायतों में जहाँ पर पंचायत भवन नही निर्मित है वहां पंचायत भवन निर्माण के आदेश दिए गए और जहाँ निर्माणधीन है वहां 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए, और जिस ग्राम पंचायत में भूमि उपलब्ध नही है वहां पर भूमि उपलब्धता के लिए सम्बधित उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में जनपद के समस्त जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक उपस्थित रहे।
REPORTED BY KAMLESH MANI BHATT
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR