महाराजगंज(जनमत):- भारत नेपाल की सीमा सोनौली बार्डर पर इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण की कवायद तेज हो गई है । भारत सरकार के लैंड पोर्ट आथॉरटी के चेयरमैन आदित्य मिश्रा ने सोनौली बार्डर पर पहुचकर अधिग्रहित भूमिका निरीक्षण किया । और पत्रकारो से बात चीत में उन्होंने बताया कि सोनौली बार्डर पर बनाने वाला लैंड पोर्ट व इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट भारत नेपाल के परिपेक्ष में एक महत्वपूर्ण कदम है ।
इसके बन जानने से बार्डर पर तैनात सभी जाच एजेंसी व चेक पोस्ट एक ही छत के नीचे आ जायेंगे । जिससे सरहद पर लगाने वाली समस्या से निजात मिलेगा केंद्र सरकार इस निर्माण के लिए करीब 350 करोङ खर्च करेगा । राज्य सरकार के हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Vijay Chaurasiya