स्वामी प्रसाद मौर्य ने नवगठित पार्टी से किया नामांक

UP Special News

कुशीनगर (जनमत ) :- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़बोलापन फिर सामने आया है।कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपनी नई नवेली पार्टी से नामांकन करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की इस चुनाव में ऐसी आंधी उड़ेगी जिसमें भाजपा और इंडी गठबंधन के हवा उड़ते नजर आयेंगे कहीं किसी का पता नहीं चलेगा। टिकट के लिए पहले इंडी गठबंधन और फिर बीएसपी का दरवाजा खटखटाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को जब कहीं से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पडरौना नगर से जुलूस की शक्ल में रविंद्रनगर मुख्यालय पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन सेटों अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की कुशीनगर की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया है और इसलिए कुशीनगर के जनता की मांग पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन किया है।हमारा पहले भी नारा था की विकास किया है विकास करेंगे , जन जन का सम्मान करेंगे उसी नारे तहत चुनाव लड़ रहा हूं।निश्चित रूप से ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा।उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने अपने पूंजीपतियों का जितना ऋण माफ किया है उससे हर गरीब को काम भी मिल जाता। उन्होंने कहा की नीरव मोदी ने खुलासा करते हुए कहा है की मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं उसका 32 फीसदी पैसा ही उनका है जबकि 68 फीसदी पैसा भाजपा नेताओं का ही है। स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके बड़ बोला पन दिखाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की इस चुनाव में ऐसी बवंडर उठेगा ऐसी आंधी आयेगी जिसमें भाजपा और इंडी गठबंधन का हवा उड़ता नजर आएगा कहीं किसी का पता नहीं चलेगा।

REPORTED BY- PRADEEP YADAV

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY