संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत संभल में नया मामला नहीं है | यहाँ पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का खेल जारी है | जिसके चलते कहीं महिला तो कहीं बच्चे की मौत होना आम बात हो चुकी है |
यूपी के संभल के गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आई है | जिसके चलते नवजात बच्चे की लापरवाही के तहत तीसरे दिन मौत हो गई | वहीं प्रसव के दौरान पीड़ित महिला ने विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही ही नहीं बल्कि 8000 ऑपरेशन के नाम पर लेने का आरोप लगाया है | वहीं पीड़ित महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पवन कुमार को लिखित शिकायत देकर नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है |
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नस को हटाने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन बच्चे की मौत इलाज ना मिलने से दर्द सह रही महिला का जिम्मेदार आखिर कौन है ? इस सवाल का जवाब स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है | जबकि 8000 लेने वाले गुड्डू नाम के शख्स को केंद्र प्रभारी पवन कुमार के द्वारा बचाते हुए विभाग में किसी भी पद पर कार्यरत ना होना बताया है | जबकि आरोप है ऐसे शख्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संरक्षण में अक्सर वसूली करने के लिए पलते नजर आते हैं |
Reported By :- Ramvresh
Published By :- Vishal Mishra