हरदोई (जनमत):- हरदोई के टडियांवा थाना इलाके में हत्या के इरादे से स्विफ्ट डिजायर पर सवार हो कर पहुंचे बदमाशों ने पहले तो युवक के परिजनों को बेरहमी से पीट कर उसे उसके ही घर में बंधक बना दिया और उसके बाद पड़ोसी के घर में घुस कर वहां से लूटपाट कर उसी गाड़ी से भाग निकले,लेकिन उससे पहले यूपी-112 के डायल होते ही हरकत में आई पुलिस ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। सर्च आपरेशन के 60 मिनट के दौरान ही पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को दबोच कर उनकी गाड़ी अपने कब्ज़े में ले ली है।इसमें एक शातिर अपराधी पर 30 मुकदमे पंजीकृत है और बाराबंकी में 3 करोड़ की लूट में भी शामिल था।इस दौराब एक बदमाश ने गाड़ी से छलांग लगा कर भागने की कोशिश की, जिसमें उसका एक पैर टूट गया,जिसे पकड़ने में सिपाही भी घायल हुआ है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि टड़ियावां थाना के गुलहरिया गांव में बुधवार की रात लगभग 2 बजे एक स्विफ्ट डिजायर वहां पहुंची। उस पर सवार बदमाश सीधे राजेश के घर पहुंचे, वहां उन्होंने छोटे बेटे दीपक से उसके बड़े भाई राहुल के बारे में पूछते हुए कहा कि वे राहुल को मारने के लिए आए है। दीपक ने बताया कि राहुल घर में नहीं है। इतना सुनते ही आग-बबूला हुए बदमाशों को उसे बड़ी बेरहमी से पीटा और उसी के घर में बंधक बना दिया। उसके बाद वहां से निकले बदमाशों ने पड़ोस के संतोष के यहां धावा बोल कर वहां से उसकी पत्नी और बहू,बेटी के साथ साली सरहज के तिजोरी में रखें ज़ेवर-गहने लूट लिए और वहां से हरिहरपुर से टड़ियावां रोड पर चल दिए। उनके जाते ही संतोष ने यूपी-112 डायल कर दिया इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने हरिहरपुर-टड़ियावां रोड पर खेरवा दलौली के पास घेराबंदी कर दी।
इस बीच एक बदमाश ने भागने की नियत चलती गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसका एक पैर टूट गया,वहीं उसे पकड़ने में सिपाही दिवाकर मिश्रा भी घायल हो गया। पुलिस ने सिर्फ 60 मिनट के अपने सर्च आपरेशन में तीन बदमाशों को दबोच लिया। साथ ही उनकी गाड़ी को भी अपने कब्ज़े में ले लिया है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस पकड़ में आए बदमाशों से पूछताछ और फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है। घटना में बिरजू पुत्र दीनबंधु निवासी अहिबन्दरपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर देवानंद पुत्र बाबादीन निवासी ग्राम राजापुर थाना थानगांव जनपद सीतापुर ओमवीर पुत्र आजाद निवासी सफेदाबाद थाना मोहम्मदी खीरी शामिल है।बिरजू के ऊपर 30 मुकदमे पंजीकृत हैं।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey