हरदोई(जनमत):- हरदोई जिले में उधार सामान न देने के विवाद में कुछ महिलाओं और पुरुषों द्वारा एक बर्तन दुकानदार की पिटाई करने का मामला सामने आया है। महिलाओं और पुरुषों के लाठी-डंडे लेकर दुकानदार को पीटने और हंगामा करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महिलाओं और पुरुषों द्वारा हंगामे और मारपीट की यह तस्वीर मल्लावां कोतवाली इलाके के भगवंत नगर मोहल्ले के बाजार की हैं।जहां बर्तन बेचने वाले दुकानदार आशु वर्मा का आरोप है कि उन्हीं की दुकान के पास रहने वाले किसनू यादव, मटरू और उनके परिवार की कुछ महिलाएं उनकी दुकान पर आए और बर्तन खरीदने के बाद पैसे उधार करने लगे जब उसने मना किया तो दुकान पर आए सभी महिलाएं और पुरुष ने उसके साथ मारपीट की।
बीच बाजार में महिलाओं द्वारा मारपीट और हंगामे का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस में तहरीर देने के बाद आरोपी महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।