हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में 35 घण्टे के लॉक डाउन का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है।शहर की बात हो य कस्बे की कहीं ककहिं लोग बेवजह घूमते मिले तो पुलिस ने कोविड नियमों का हवाला देकर उन्हें सख्ती से घरों को वापस लौटाया तो कहीं सन्नाटा है।
वहीं हाइवे पर भी सन्नाटा छाया है और लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। जिले में लॉकडाउन का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है।हरदोई जिले में 35 घण्टे के लॉकडाउन में अधिकतर लोग सजग दिख रहे है जिसके चलते हाइवे से लेकर सड़कें व बाजार सूने पड़े है।
हालांकि बिलग्राम कस्बे में लोग सड़क पर दिखे तो पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी और वापस घर भेज दिया।वहीं जिले भर में सड़कों पर इक्का दुक्का लोगों के अलावा कोई दिख नही रहा है।ऐसे में लोगों की सजगता से पुलिस को कोई खास मशक्कत नही करनी पड़ रही है।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के भय से लोगों ने खुद पर लॉकडाउन लगा लिया है।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Sunil Kumar