लखनऊ (जनमत) :- प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केसर बाग स्थित एक्सपोमार्ट भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि एक जनपद-एक उत्पाद समिट में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है | आगामी 10 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली समिट में ओoडीoओoपीo के लाभार्थियों को 500 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जाएगा | इसके अलावा हस्तशिल्पियों को टूल किट भी प्रदान की जाएगी| जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जी 5 जनपदों वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद,आगरा तथा कानपुर के ओoडीoओoपीo लाभार्थियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी के माध्यम से इस योजना का अनुभव साझा करेंगे |