पीलीभीत- बीते जमाने में हाथी घोड़ों से बहू की विदाई तो आम बात थी लेकिन आज के बदले जमाने को देखते हुए शादियों में कुछ-कुछ नया होता रहता है, वहीँ पीलीभीत के एक गांव के कृषक के बेटे ने अपनी नई नवेली दुल्हन का सपना पूरा करने के लिए मायके से विदा कराकर दुल्हन को हैलीकॉप्टर से घर लेकर आया। नई नवेली दुल्हन के हैलीकॉप्टर से ससुराल आने की वजह से स्वागत में सभी तैयारियां जोरो शोरों से की गई थी , दरअसल जनपद की अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव चका में एक नई पहल हुई है जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव लेकर आया है जो पीलीभीत जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आपको बता दे कि राजेश शर्मा की शादी बरेली जिले के गांव भीलवाड़ा पिपरिया निवासी प्रकाश शर्मा की बेटी सोनी शर्मा से हुई है राजेश अपनी बारात कार के काफिले से लेकर गए थे लेकिन बरेली से अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लेकर वापस अपने गांव पहुंचे हैं और अपना सपना साकार कर दिखाया…. बताया जा रहा है कि नई नवेली दुल्हन ने भी हेलीकाप्टर से विदा होने की इच्छा जताई थी, शादी के भव्य आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिला पीलीभीत जिले में ये ऐसी पहली शादी है जिसमें हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई है दूल्हे ने अपनी दुल्हन का सपना पूरा करने का जो मन बनाया उसे आखिरकार पूरा कर दिखाया वहीँ हेलिकोप्टर से हुई विदाई चर्चा का विषय ज़रूर बनी हुई है.
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.