होली को लेकर  कच्ची शराब के खिलाफ हुई “बड़ी छापेमारी”… 

UP Special News

हरदोई (जनमत) :- यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए पूरे जिले से कच्ची शराब बनाते 202 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 3 हजार 778 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। यह अभियान पुलिस ने 24 घंटे में चला कर गिरफ्तारी और बरामदगी की है।

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने होली त्यौहार के मद्देनजर एसपी के निर्देशन में पूरे जिले में अभियान चलाया।बताया कि इस अभियान के तहत कच्ची शराब बनाते हुए 202 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और 3 हजार 778 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।इस अभियान में पुलिस ने 58 शराब भट्ठियां भी पकड़ी है।इस अभियान में पुलिस ने 3 लाख लीटर लहन भी नष्ट कराया है।बड़े स्तर पर चलाए गए अभियान के तहत बड़ी मात्रा में मिली शराब को लेकर शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि हरदोई जिले में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का कारोबार होता है और 24 घंटे में चलाए गए अभियान के तहत इतनी बड़ी बरामदगी ने कारोबार की पोल खोल दी है और मामले में लगातार कार्यवाही की जा रही है.

REPORT-  SUNIL KUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..