२२ साल से होली पर पत्नी नहीं गयी मायके , इस्पेक्टर ने एसपी को दिया छुट्टी के लिए पत्र

२२ साल से होली पर पत्नी नहीं गयी मायके , इस्पेक्टर ने एसपी को दिया छुट्टी के लिए पत्र

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद से है | जहाँ  फर्रुखाबाद जनपद में एक पुलिस के इस्पेक्टर का लेटर सोशल मीडिया जमकर वायरल  हो रहा है | होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस खासी चौकन्नी रहती है। इस कारण अधिकांश पुलिस कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए जाते हैं | लेकिन पुलिस विभाग के एक निरीक्षक ने अपनी ऐसी समस्या बताकर दस दिन का अवकाश मांगा कि अधिकारी और पुलिस कर्मी हैरत में पड़ गए |  होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस खासी चौकन्नी रहती है।

इस कारण अधिकांश पुलिस कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए जाते हैं, लेकिन पुलिस विभाग के एक निरीक्षक ने अपनी ऐसी समस्या बताकर दस दिन का अवकाश मांगा।  इस पर पुलिस अधीक्षक ने पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया। निरीक्षक का प्रार्थना पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है | पुलिस की रिट एवं विशेष जाँच प्रकोष्ठ के प्रभारी व निरीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि शादी के 22 वर्ष में प्रार्थी की पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है, इस कारण वह प्रार्थी से बेहद नाराज चल रही है। और वह होली के अवसर पर अपने मायके जाने एवं प्रार्थी को साथ ले चलने की जिद कर रही है। इस कारण प्रार्थी को अवकाश की महती आवश्यकता है। श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रार्थी को 04 मार्च से 10 दिन का अवकाश देने की कृपा करें | 

जब यह प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के समक्ष पहुँचा तो वह पत्र पढ़कर मुस्कुराए। बाद में उन्होंने पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया। उसके बाद यह पत्र इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। विभागी कर्मचारी व अधिकारी भी कह रहे हैं कि छुट्टी लेने का यह नायाब तरीका है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुुमार मीणा ने बताया कि समस्या को देखते हुए पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया गया है | 

Reported By :-  Varun Dubey

 

Published By :- Vishal Mishra