◆गांजा तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी चार पहिया वाहनों (हुंडई वरना व स्विफ्ट डिजायर कार) में 04 बोरियों में कुल-72.300 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए बरामद
भदोही/जनमत। मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिरी सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान गोपीगंज-मिर्जापुर रोड रैपुरी ईट भट्ठा के पास से अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 06 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता गिरफ्तार गांजा तस्करों के कब्जे से दो लग्जरी चार पहिया वाहनों हुंडई वरना व स्विफ्ट डिजायर कार में छिपाकर ले जा रहे थे।
गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन समेत गिरफ्तार गांजा तस्कर गिरोह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 158/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पजिकृत कर गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों के द्वारा बताया गया कि हम लोग अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करते हुए उड़ीसा के जंगलों से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर चार पहिया वाहनों से चोरी छिपे वाराणसी व आस-पास के जनपदों में महंगे दाम पर बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
गिरफ्तार गांजा तस्करों में विवेक त्रिपाठी पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी निवासी महामना पुरी कॉलोनी सुसवाही थाना चितईपुर जनपद- वाराणसी उम्र करीब 39 वर्ष, भानु प्रताप सिंह पुत्र हंसराज सिंह निवासी बीरमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष, विवेक सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बीरमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष, विनय कुमार तिवारी पुत्र स्वामीनाथ तिवारी निवासी उमरी गौरा थाना बादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष, अभिषेक सिंह उर्फ रिशु पुत्र शशि प्रकाश सिंह निवासी सुल्तानपुर पट्टी जिया राय थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष, शैलेश शंकर हरिजन पुत्र बिजली प्रसाद निवासी बीरमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी (ग्रामीण) उम्र करीब 24 वर्ष है।
REPORTED BY – ANAND TIWARI
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR