यातायात पुलिस ने ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ कार्यशाला का किया “आयोजन”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी में यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जनसामान्य को जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से नवम्बर माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 06.11.2024 को पुलिस उपायुक्त (यातायात), लखनऊ महोदय के निर्देशन में सेंट मैरी इण्टर कॉलेज, वास्तु खण्ड, लखनऊ में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस से श्री विपिन कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक गोमतीनगर प्रभारी, टीएसआई श्री राहुल कुमार वर्मा तथा ट्रैफिक पार्क से श्री सुमित कुमार मिश्रा तथा प्रधानाचार्य श्री पारूल तनेजा , अध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विजुअल के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों/विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गइ। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि आप सभी अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। अन्त में उपस्थित सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई व यातायात जागरुकता हेतु पोस्टर/पंपलेट आदि का भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में 200 अध्यापक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

REPORT- SHAILENDRA SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…