यूपी में 11 सीनियर पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश के 11 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। वही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

वहीं, मौजूदा अपर पुलिस महानिदेशक अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।इसके अलावा, बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीना को सीएमडी पुलिस आवास निगम के अपर पुलिस महानिदेशक के तौर पर नियुक्ति मिली है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए विनोद कुमार सिंह को यूपी साइबर क्राइम का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इससे पहले वह लखनऊ में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। वह काफी समय से प्रतीक्षारत थे।पुलिस आवास निगम उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक/ सीएमडी प्रकाश डी को रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं रेलवे के मौजूदा अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह को पीटीसी सीतापुर का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीबीसीआईडी के मौजूदा अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण को यातायात और सड़क सुरक्षा में अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। यातायात और सड़क सुरक्षा के मौजूदा अपर पुलिस महानिदेशक बीडी पाल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण के पद पर नियुक्ति मिली है।

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY