लखनऊ(जनमत):- भारतीय संविधान के रचियता एवं अखंड भारत के प्रणेता भारत रत्न ,बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के सुअवसर पर, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा ,लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में, बाबासाहेब के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए, उनके प्रति अपने श्रृद्धा सुमन समर्पित करते हुए उनका स्मरण कर सादर नमन किया गया|
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुरेश कुमार सपरा ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा दीप प्रज्ज्वलित करके राष्ट्र के शिल्पकार डॉ0 अम्बेडकर को अपने श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनका हार्दिक अभिनन्दन किया |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया कि समृद्ध एवं सशक्त भारत के आधार स्तम्भ एवं भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब के अनुकरणीय कार्य ,अद्भुत कार्यक्षमता एवं विपुल ज्ञान प्रत्येक भारत वासी के लिए एक प्रेरणाश्रोत है एवं हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि ऐसी महाविभूति ने भारत देश में जन्म लिया|
उन्होंने बताया कि बाबासाहेब के सिद्धांतों तथा पदचिन्हों पर चलते हुए ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं एवं राष्ट्र का बहुमुखी विकास एवं प्रगति संभव है | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक,(इन्फ्रा.),अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा.),समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, यूनियनों एवं मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे | उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|
Posted By:- Amitabh Chaubey