मथुरा (जनमत):- मथुरा के जिला कारागार से 15 बांग्लादेशी नागरिकों को रिहा किया गया जिसमें 8 पुरुष और 7 महिला समेत 1 बच्चा शामिल है| जेल अधीक्षक ब्रिजेश कुमार ने बताया के ये सभी पिछले कई वर्षो से कारागार मे निरुद्ध थे इनके ऊपर भारतीय कानून की धाराओं के आधार पर मुकदमे दर्ज थे और यह लोग बांग्लादेश से भारत में इलीगल तरीके से रह रहे थे|
इन लोगो ने यहां रहकर फर्जी आधार कार्ड बना रखे थे और ये मथुरा में रहकर कूदा कबाड़ा बीइन्ने का काम करते थे आज इनको कारागार प्रशासन के द्वारा न्यायालय में की गई अपील के आधार पर जेल से रिहा किया जा रहा है जिला न्यायालय ने इनको बोली हुई सजा आज पूरी होने के उपरांत किए जाने के आदेश जेल प्रशासन को दिए गए थे जिनके अनुपालन में इन कैदियों को छोड़ा जा रहा है|
इन सभी को यूपी रोडवेज की बस के द्वारा बांग्लादेश की सीमा तक पहुंचाया जाएगा जेल अधिखक ने बताया के जेल मंत्री के द्वारा किए गए जेल निरखद के दौरान भी इन कैदियों से मुलाकात की गई थी और इनकी रिहाई में भी सरकार का बहुत योगदान रहा है जेल से रिहा होने पूर्व रिहा हुए कैदियों से पूछने पर उन्होंने जेल प्रशासन का बहुत बहुत आभार जताया और उनके साथ जेल में हुए अच्छे व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया गया|
Reported By:- Saayad Jahid
Posted By:- Amitabh Chaubey