हरदोई(जनमत):- हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में भागवत कथा के लिए निकाली गई कलश यात्रा के दौरान गर्रा नदी में डूबे दोनों युवकों के शव लगभग 18 घण्टे बाद निकाल लिए गए।दोनों के शवों को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाई शुरू कर दी है।दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।दरअसल यहां कलश यात्रा के दौरान चार लोग डूब गए थे जिनमें दो को सुरक्षित निकाल लिया गया था जबकि दो डूब गए थे जिनकी तलाश जारी थी।
पाली थाना क्षेत्र के कछिलिया गांव में भागवत कथा चल रही है। गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमे श्रद्धालु कलश ले कर जल भरने के लिए कछिलिया और बैजूपुर के बीच गर्रा नदी के किनारे पहुंचे थे।नदी में कलश भरे जा रहे थे इसी बीच कलश भर रहे चार श्रद्धालु नदी में डूब गए जिससे वहां हड़कंप मच गया। दो श्रद्धालु 18 वर्षीय सोहन पुत्र श्यामबाबू और 45 वर्षीय गुरबक्श पुत्र नत्थू लाल को किसी तरह बचा लिया गया जबकि 20 वर्षीय विश्वास पुत्र रघुराज और 21 वर्षीय शिवम पुत्र रामरतन का कोई सुराग नहीं लग सका था।हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु कछिलिया के है।इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए श्रद्धालुओं की तलाश शुरू करा दी थी।