प्रतापगढ़ (जनमत):- प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के डूहिया मुस्तफाबाद गाँव में मंगलवाल दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बैजनाथ के घर से अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपक देख चारों तरफ से किसान, ग्रामीण भागकर आग को बुझाने लगे | हवा की इतनी तेज थी कि आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते बगल में मुकेश पुत्र बैजनाथ के घर में लग गई, उसके बाद उमेश पुत्र बैजनाथ, इंद्र राज पुत्र महगू, सरजू पुत्र महगू के घर को में फैल गई | फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया | फायर ब्रिगेड पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक पांच को आग तबाह कर चुकी थी |
आग बुझने पर भाग कर देखा तो बैजनाथ की 14बकरियाँ तथा एक भैंस जलकर मर चुकी थी, साथ में 25 हज़ार नगदी गल्ला, कपड़ा बर्तन जलकर खाक हो गया | वहीं मुकेश की 7 बकरी,15 हजार नगदी गल्ला, कपड़ा बर्तन, उमेश का 5 हज़ार रुपए नगदी घर का पूरा सामान, इंद्र पाल का 12 हज़ार रुपए नगदी पूरी गृहस्ती, तथा सरजू का 2 हज़ार रुपए नगदी घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया |
सूचना पर प्रधान कन्हैया लाल सरोज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह, समाज सेवी प्रभाकर सिंह, लेखपाल के के सरोज, नायब तहसीलदार नवल किशोर,a पशु चिकित्साधिकारी विश्वकर्मा आदि पहुंचकर लिखित कार्यवाही किया और शीघ्र मदत करने की बात कही | वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह ने सभी परिवारों को एक हज़ार रुपए नगदी समेत राशन की व्यवस्था कराया |