महराजगंज (जनमत):- प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद महराजगंज की पुलिस भारत नेपाल सीमा के आस पास नशे के कारोबारियों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इस अभियान को पुलिस ने ऑपरेशन कवच का नाम दिया है। इसी क्रम में आज सोनौली पुलिस और एसएसबी ने एक साझा अभियान में नशीली दवाओं की खेप के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम 517/1 पिलर संख्या के पास गश्त कर रहे थे, इसी दौरान दो युवक भारत से नेपाल जाते समय दिखाई दिए। टीम ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। जिस पर टीम ने दोनों आरोपितों पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम सोनू निवासी कस्बा सोनौली व हरदीप सिंह निवासी भैरहवा नेपाल।
आरोपितों के पास से 655 पीस नशीली इंजेक्शन, 51 पीस कफ सिरप व 2074 पीस स्पास्मो व नाईट्रोवेट टैबलेट बरामद हुआ।ये सभी दवाइयां प्रतिबंधित हैं और इनका व्यापार या भारत से नेपाल बड़ी मात्रा में ले जाना मना है। सोनौली पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।