प्रतापगढ़ (जनमत):- दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस के यात्रियों की शुक्रवार को प्रतापगढ़ स्टेशन पर कोरोना की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। जिसमें 23 यात्रियों के टेस्ट हुआ। सभी नेगेटिव थे।
हालांकि कुछ यात्री आरपीएफ थाने के पहले उतर गये और बिना जांच कराये खिसक गये। हालांकि प्लेटफार्म पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मुस्तैदी से डटी रही। अगल बगल से जो भी भागने की कोशिश करता उसको डंडा दिखाकर रोका जाता।
यात्री फिर भी भागने का असफल प्रयास करते नजर आये। कई बार मेडिकल स्टाफ को रोकना पड़ा। फिलहाल जो भी सामने आया। बिना जांच के बाहर नहीं निकल पाया।
एसओ फूल सिंह, राकेश सिंह, डीपी, रविन्द्र, सुनील कुमार, मनोज समेत कई पुलिस कर्मी यात्रियों पर नजर गड़ाये थे।