औरैया(जनमत):- समाजवादी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जनपद औरैया के प्रधानों ने समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताई है और जिला अध्यक्ष के समक्ष उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद द्वारा आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई।
बताते चलें आगामी 20 फरवरी को औरैया जनपद में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसके तहत सभी पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं। वहीं समाजवादी पार्टी में बहुजन समाज पार्टी के कानपुर मंडल जॉन इंचार्ज सहित 25 प्रधान शामिल हो गए। जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बसपा के मंडल जोन इंचार्ज एवं भरसेन प्रधान अनिल पाल के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक प्रधानों ने पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की और उन्होंने सोमवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने बताया कि इसमें सुंदरीपुर प्रधान नरेश कुमार पाल, मदन सिंह पाल, चंद्र प्रकाश गौतम, विकास गौतम, कपिल पाल, मदन गोपाल राजपूत, रजनीश पाल, दिल्ली बाबू, आजाद राजपूत, दिनेश पाल, अवनीश पाल, सुनील राजपूत, सोनपाल, अरविंद सहित दो दर्जन से अधिक प्रधानों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने आए हुए सभी प्रधानों को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है जिसके तहत सभी दलों से छोड़कर लोग समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से हिमांशु पाल, घनश्याम सिंह, शीलू यादव, विकास पाल, अनूप मुखिया, उदयवीर यादव, पंकज सरपंच, मनोज कुशवाहा, बबलू यादव, सर्वेश बाबू गौतम, मुकेश यादव व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।