संभल (जनमत):- योगी सरकार भले ही साफ-सफाई को लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही हो लेकिन संभल के आला अधिकारी व सफाई कर्मचारी प्रधान इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| संभल विकासखंड में जिलाधिकारी तथा डीपीआरओ के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्राम पंचायत में बेहताशा गंदगी फैली हुई है |
जिससे मच्छरों का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है मच्छरों के प्रकोप से डेंगू मलेरिया के चलते एक ही दिन में तीन मौतें हुई हैं लेकिन ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव ने गांव में सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी गांव में आता ही नहीं है ग्राम प्रधान से शिकायत करते हैं जब ग्राम प्रधान कहते हैं कि चलो देखा जाएगा आखिर जिला अधिकारी के आदेश की ग्राम प्रधान क्यों उड़ा रहा है धज्जियां।