गोरखपुर(जनमत):- गोरखपुर में कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस की 30 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन का शुभारंभ जिलाधिकारी कार्यालय से अपर जिला अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । टीकाकरण एक्सप्रेस प्रत्येक गांव में जाकर के जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं या किसी शारीरिक रूप या किसी अन्य कारण से टीकाकरण नही कराए पाए हैं उन्हें व उनके परिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी प्रत्येक गाड़ी से 300 लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य है इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी|
अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर जनपद में कुल 30 टीकाकरण का वाहन लांच किए गए हैं जो जिले के प्रत्येक गांव में जाकर जो शेड्यूल बना हुआ है उनके अनुसार जाकर जो लोग टीकाकरण से छूटे हुए हैं या जो किसी अन्य कारणों से कोविड-19 टीकाकरण केंद्र तक आने में अक्षम है उनका टीकाकरण करेगी प्रत्येक गाड़ी का 300 टिका लगाने का लक्ष्य इस तरीके से हम प्रयास करेंगे कि गोरखपुर जनपद में जो भी लोग कोविड-19 टीकाकरण से बचे हुए हैं उन सभी को लगाया जा सके|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Ajit Singh