सोनभद्र (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की पहाड़ियों में 3 हजार टन सोने का भंडार मिला है. इसकी पुष्टि हो चुकी है और अब नीलामी की प्रकिया के लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही सोने के ब्लॉकों की नीलामी कर दी जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से 7 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई. आपको बता दे कि साल 2005 से ही यहां पर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने अध्ययन करके सोनभद्र में सोना होने के बारे में बताया था और इस बात की पुष्टि भी की गयी थी, वहीँ 2012 में इस बात की चर्चा हुई कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है. हालांकि, इस पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ था, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने तेजी दिखाते हुए सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है.
आपको बता दे कि सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के हरदी गांव में और दुध्धी तहसील के महुली गांव के सोन पहाड़ी में सोने का एक बड़ा भंडार मिला है जिसकी अब पुष्टि भी की जा चुकी है. हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है और सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार मिलने की पुष्टि की गयी है. अब ई टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए शासन ने 7 सदस्यीय टीम गठित कर दी है. यह टीम पूरे क्षेत्र की जिओ टैगिंग करेगी और 22 फरवरी 2020 तक अपनी रिपोर्ट भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौंप देगी. इसके साथ-साथ सोनभद्र के फुलवार क्षेत्र में दो स्थानों पर सलैयाडीह क्षेत्र में एडालुसाइट , पटवध क्षेत्र में पोटाश, भरहरी में लौह अयस्क और छपिया ब्लाक में सिलीमैनाइट के भंडार की भी खोज की गई है. वहीँ प्रदेश सरकार ने ई टेंडरिंग के जरिये आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.