डीडीयू मंडल में 303 यात्री बिना टिकट पकड़े गये

UP Special News

हाजीपुर (जनमत):- पूर्व मध्य रेल का डीडीयू मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध डीडीयू मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल के मानपुर जं पर बस रेड एवं गया जं पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कुल 303 यात्रियों को बिना टिकट / अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया, उनसे पेनाल्टी के तौर पर 1,21,075/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया ।

इनमे से जुर्माना नहीं देने वाले 34 यात्रियों को  रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया ।इन टिकट चेकिंग अभियानों के परिणाम स्वरूप स्टेशनों के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में डीडीयू मंडल के वाणिज्य अधिकारी, टिकट जाँचकर्मी, आरपीएफ एवं GRP कर्मी शामिल रहे।इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

Special Report- Ambuj Mishra